Bihar Election Results: बिहपुर में BJP के शैलेन्द्र ने VIP की प्रत्याशी को पछाड़ा, 12000 वोटों से आगे, अपर्णा काफी पीछे

Must Read

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव की मतगणना चल रही है. इसी बीच बिहपुर में मतों की गिनती के छठे राउंड में भाजपा प्रत्याशी कुमार शैलेंद्र को 24863 मत मिले हैं. जबकि वीआईपी की उम्मीदवार अपर्णा को 13052 वोट मिले हैं. कुमार शैलेंद्र बीजेपी 11811 वोट से आगे चल रहे हैं. बिहपुर में BJP के शैलेन्द्र 7700 वोटों से आगे है.

9123 मतों के साथ आगे चल रहे हैं शैलेंद्र

चार राउंड की मतों की गिनती के बाद बिहपुर से भाजपा के कुमार शैलेंद्र 9123 मतों के साथ आगे चल रहे हैं. वीआईपी की अपर्णा को 3127 वोट मिले हैं. तीसरे राउंड तक बिहपुर में भाजपा के शैलेन्द्र 3911 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अबतक 4754 मत प्राप्त हुए हैं. वीआईपी की कुमारी अपर्णा पिछड़ गई है.

छठा राउंड बिहपुर

कुमार शैलेंद्र भाजपा 24863

अपर्णा 13052 VIP

कुमार शैलेंद्र बीजेपी 11811 वोट से आगे

बिहपुर चार राउंड

कुमार शैलेंद्र भाजपा 16706

अपर्णा VIP 8990

7600 वोट से भाजपा आगे

शुक्रवार 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो रहे हैं. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है. मतगणना के क्रम में सुबह साढ़े आठ बजे से रुझान आने शुरू हुए हैं. इस बार बिहपुर विधानसभा में 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. जो बिहार चुनाव 2020 के 58.9 प्रतिशत वोटिंग से सात प्रतिशत अधिक है.

मतदान का यह उछाल बैकवर्ड-फारवर्ड की गोलबंदी

राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से देखें तो मतदान का यह उछाल बैकवर्ड-फारवर्ड की गोलबंदी और महिला-युवा मतदाताओं की सक्रियता की ओर बड़ा इशारा करता है. NDA की ओर से भाजपा के प्रत्याशी इंजीनियर शैलेन्द्र और महागठबंधन की BIP के उम्मीदवार अर्पणा के बीच कड़े मुकाबले की बात कही जा रही है.

तीसरे मोर्चे की एंट्री से दोनों गठबंधनों का वोट बैंक प्रभावित

जनसुराज के रूप में तीसरे मोर्चे की एंट्री से दोनों गठबंधनों का वोट बैंक प्रभावित हुआ है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछली बार का जीत का अंतर लगभग चार प्रतिशत था, जो इस बार घटकर एक से दो प्रतिशत के बीच सिमटकर रह जाएगा.

इसे भी पढ़ें. UP: दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप, संदिग्ध परिस्थितियों में दंपती समेत तीन बच्चों की मौत

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा- ‘Rahul Gandhi ने तेजस्वी यादव की ‘लालटेन’ फुड़वा दी’

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट अब करीब-करीब साफ हो गए हैं. इसमें NDA को बहुमत...

More Articles Like This