Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. नक्सलवाद के खात्मे के लिए चलाए गए ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कुख्यात नक्सली माड़वी हिड़मा को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. हिड़मा के अलावा पांच अन्य नक्सली भी ढेर हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा से सटे आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम जिले के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी हिड़मा, उसकी पत्नी राजे और 25 लाख के इनामी एसजेडसीएम टेक शंकर मारे गए हैं.
कई घंटों की फायरिंग के बाद एनकाउंटर में 6 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं. वहीं, एक नक्सली सुकमा में भी मारा गया है, जिसके साथ ही मरने वाले नक्सलियों की संख्या सात हो गई है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह एनकाउंटर आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर हुआ है. पुलिस को इन जंगलों में कई नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. मुखबिरी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है. इस दौरान पुलिस ने सुकमा में भी एक नक्सली को ढेर कर दिया है. वहीं, आंध्र प्रदेश में हिड़मा सहित 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है.
एसपी अमित बरदार के मुताबिक
अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार के मुताबिक, आज सुबह 6:30-7 बजे के करीब मारेडुमिल्ली मंडल के जंगल में मुठभेड़ शुरु हुई थी. अब तक 6 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है. यह पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा चलाया गया साझा ऑपरेशन है.
मुठभेड़ में हिड़मा की पत्नी भी मारी गई
मालूम हो कि मारा गया माड़वी हिड़मा को सबसे खूंखार नक्सलियों में गिना जाता था. हिड़मा आम नागरिकों सहित सुरक्षाबलों पर हुए 26 नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रहा है, जिसमें कई लोगों की जान भी गई है. हिड़मा पर पुलिस ने एक करोड़ रुपये का इनाम रखा था. हिड़मा के अलावा उसकी पत्नी राजे की भी मुठभेड़ में मौत हो गई है.

