अमेरिका से आज भारत लाया जा रहा है लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई, बाबा सिद्दीकी-मूसेवाला मर्डर केस में है वांटेड

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Anmol Bishnoi Extradition: लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल आज अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. पूर्व मंत्री और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के कथित मास्टरमाइंड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उसके आज (बुधवार) सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है.

पुलिस की कई टीम हवाई अड्डे पर तैनात

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की कई टीमों को सुरक्षा प्रदान करने और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए हवाई अड्डे पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस मुख्यालय में इस बात पर चर्चा चल रही है कि कौन सी एजेंसी उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी और दिल्ली की एक अदालत में पेश करने के बाद उसे हिरासत में लेगी.

देश भर में 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज

जांचकर्ताओं ने कहा कि अनमोल पर देश भर में 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें राजस्थान में 20 मामले शामिल हैं, जिनमें जबरन वसूली, अपहरण, हत्या के प्रयास और लक्षित हत्याएं शामिल हैं. अधिकारी ने आगे कहा कि केंद्र तय करेगा कि किस एजेंसी को पहले हिरासत में लेने दिया जाएगा.

12 अक्टूबर 2024 को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

मालूम हो कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा स्थित उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अनमोल के बड़े भाई लारेंस बिश्नोई सहित गैंग के तमाम सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Latest News

13 दिन की ED हिरासत में भेजा गया AFU का फाउंडर जावेद सिद्दीकी, रिमांड नोट से होंगे कई खुलासे

Delhi Car Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 13 दिनों की...

More Articles Like This