G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका की बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी नैस्पर्स के चेयरमैन कूस बेक्कर और CEO फैब्रिसियो ब्लोइसी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने यह मुलाकात जी20 समिट के दौरान की. भारत और साउथ अफ्रीका के नेताओं की इस बैठक में भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए निवेश बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल के मुताबिक, दोनों देशों की बीच इस बैठक में मुख्य फोकस एआई, स्टार्टअप इकोसिस्टम, स्पेस सेक्टर और उपभोक्ता तकनीक के नए अवसरों में निवेश बढ़ाना जैसे मुद्दों पर बातचीत था. जायसवाल ने बताया कि भारत में नास्पर्स की बढ़ती सफलता यह साबित करती है कि देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और स्टार्टअप संस्कृति लगातार मजबूत हो रही है.
एंथनी अल्बनीज से मिले पीएम मोदी
इसी बीच पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा-सुरक्षा, क्रिटिकल मिनरल्स, व्यापार और निवेश सहित कई क्षेत्रों में चल रहे सहयोग की समीक्षा की और इसे और आगे बढ़ाने पर सहमति जताई.
भारतीय समुदाय और टेक उद्यमियों से मिले पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय मूल के टेक उद्यमियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी को भारत से अपने जुड़ाव को और मजबूत करने और नए अवसरों पर साथ मिलकर काम करने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के परिए बताया कि भारतीय मूल के टेक उद्यमियों के साथ उनकी बातचीत काफी उपयोगी रही. इन उद्यमियों ने फिनटेक, सोशल मीडिया, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और मेडिकल डिवाइस जैसे क्षेत्रों में अपने काम के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने इन उद्यमियों से भारत के साथ अपने सहयोग को और गहरा करने की बात कही है.

