Pakistan: खतरे में हैं अल्पसंख्यक, हिंदू महिला व उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण, दूसरी घटना नाकाम

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक हिंदू महिला और उसकी नाबालिग बेटी का अगवा कर लिया. शनिवार को कराची के शेरशाह स्थित सिंधी मोहल्ले में हुई इस घटना से हडकम्प मच गया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महिला को तीन हथियारबंद व्यक्तियों ने घर से बाहर निकलते ही जबरन एक सफेद कार में बैठा लिया. स्थानीय समुदाय में भय और चिंता बढ गई है.

एक और हिंदू लड़की के अपहरण करने की कोशिश

सिंध प्रांत के उमरकोट शहर में भी कुछ इसी तरह की घटना हुई. हथियारबंद लोगों ने एक और हिंदू लड़की के अपहरण करने की कोशिश की जो नाकाम रही. उधर, सिंध प्रांत में हिंदू समुदाय के नागरिक अधिकार कार्यकर्ता शिवा काची ने कहा कि रानी और उनकी नाबालिग बेटी अब भी लापता हैं. उनके परिवार को डर है कि उन्हें जबरन इस्लाम कुबूल कराया जाएगा और फिर अपहरणकर्ताओं में से किसी एक से उसकी शादी कर दी जाएगी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की अपील

उन्होंने कहा कि हमने मुकदमा दर्ज करा दिया है लेकिन जिस तरह से तीन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हिंदू मां-बेटी का अपहरण किया. वह बेहद चिंताजनक है. काची ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस पर ध्यान देकर कार्रवाई करने की अपील की है. प्रांत में हिंदू लड़कियों और महिलाओं का अक्सर अपहरण किया जा रहा है. उन्हें जबरन इस्लाम स्वीकार कराया जा रहा है और फिर उनकी शादी मुस्लिम पुरुषों से कर दी जाती है, जो ज्यादातर मामलों में उनसे उम्र में काफी बड़े होते हैं.

जान से मारने की धमकियां मिली हैं

सिंध के मीरपुरखास में अपना कार्यालय चलाने वाले काची ने कहा कि उन्हें स्वयं ऐसे समूहों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जो हिंदू लड़कियों का अपहरण करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के अपराध में संलिप्त हैं. इनमें ज्यादातर गरीब परिवारों की लड़कियां होती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं. मुझे अपनी जान का खतरा है लेकिन मैंने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है और सुरक्षा की मांग की है.

एक हिंदू लड़की का अपहरण करने की कोशिश

इस बीच एक अन्य मामले में सिंध प्रांत के उमरकोट शहर में हथियारबंद लोगों ने एक हिंदू लड़की का अपहरण करने की कोशिश की, जिसकी हाल में शादी हुई थी. भागवी अपने पति के साथ अपने माता-पिता से मिलने घर जा रही थी तभी हथियारबंद बदमाशों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की. गनीमत रही कि आस-पास के लोगों के दखल देने से हथियारबंद बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए.

इसे भी पढ़ें. Sonia Gandhi: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी को जारी किया नोटिस, जाने क्या है मामला

Latest News

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले दो अफगान शरर्णाथियों को सज़ा, ब्रिटेन में बना बड़ा राजनीतिक मुद्दा

London: इंग्लैंड के लीमिंगटन स्पा में 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले दो अफगान नाबालिगों को...

More Articles Like This