ईरान में महिलाओं के साहसिक प्रदर्शन से पूरी दुनिया हैरान, खामेनेई की तस्वीर जला सुलगा रहीं सिगरेट?

Must Read

Iran Protests: ईरान में जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच महिलाएं सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई की तस्वीरों को जलाकर उसी आग से सिगरेट सुलगा रही हैं. यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे शासन के खिलाफ खुली बगावत के रूप में देखा जा रहा है. हाल के दिनों में सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है. ईरान में इस नए साहसिक और प्रतीकात्मक विरोध ने पूरी दुनिया को अपनी ओर खींच लिया है.

खामेनेई की तस्वीर जलाना गंभीर अपराध

यह खास विरोध प्रदर्शन इसलिए साहसिक बताया जा रहा है कि ईरान में खामेनेई की तस्वीर जलाना गंभीर अपराध माना जाता है. वहीं महिलाओं का सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना भी सामाजिक और धार्मिक नियमों के तहत प्रतिबंधित है. ऐसे में यह कदम दोहरे स्तर पर सत्ता और धार्मिक व्यवस्था को सीधी चुनौती देता है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह विरोध देश में गहराते आर्थिक संकट, बढ़ती महंगाई, कमजोर होती मुद्रा, बेरोजगारी और सरकारी दमन के खिलाफ जनता के आक्रोश का प्रतीक है.

खामेनेई शासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती

दिसंबर 2025 के अंत में शुरू हुए ये प्रदर्शन अब खामेनेई शासन के लिए पिछले कई वर्षों की सबसे बड़ी चुनौती बन चुके हैं. इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं पर रोक, सुरक्षा बलों की सख्ती और गोलीबारी के बावजूद लोग सड़कों पर उतरकर नारे लगा रहे हैं. महिलाओं का यह नया प्रतीकात्मक प्रदर्शन 2022 में महसा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुए महिला, जीवन, आज़ादी आंदोलन की अगली कड़ी माना जा रहा है. तब महिलाओं ने हिजाब जलाकर और बाल काटकर विरोध जताया था जबकि अब यह विरोध सीधे सत्ता के केंद्र को निशाना बना रहा है.

वैश्विक स्तर पर भी ध्यान खींचा

खामेनेई की तस्वीर जलाकर सिगरेट सुलगाना अब केवल विरोध नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता, हिजाब कानून और पूरे धार्मिक शासन के खिलाफ खुली चुनौती का प्रतीक बन चुका है, जिसने वैश्विक स्तर पर भी ध्यान खींचा है. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को विदेशी ताकतों का एजेंट बताया है. दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों पर हिंसा किए जाने पर कड़ी चेतावनी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों गिरफ्तारियां की गई हैं.

इसे भी पढ़ें. ‘ओबामा को राष्ट्रपति बनते ही दे दिया गया नोबेल!’, ट्रंप ने शांति पुरस्कार को लेकर फिर खड़ा किया विवाद

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This