‘ईरान तत्काल छोड़ें भारतीय!’, US के बाद भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी की नई और सख्त एडवाइजरी

Must Read

New Delhi: ईरान में जारी उग्र सरकार-विरोधी प्रदर्शनों और बढ़ती हिंसा के बीच अमेरिका के बाद भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए नई और सख्त एडवाइजरी जारी की है. भारतीय नागरिकों के लिए यह एडवाइजरी तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई है. दूतावास ने ईरान में रह रहे सभी भारतीयों-छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों से उपलब्ध साधनों, विशेषकर वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की अपील की है.

ईरान में लगातार बदल रही है स्थिति

यह एडवाइजरी 5 जनवरी 2025 को जारी पहले परामर्श के क्रम में जारी की गई है. दूतावास ने कहा है कि ईरान में स्थिति लगातार बदल रही है और कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और सुरक्षा बलों के साथ झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं. भारतीय नागरिकों को प्रदर्शन स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने, स्थानीय मीडिया पर नजर बनाए रखने और दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है.

हमेशा तैयार रखें अपने पास पासपोर्ट और पहचान पत्र

दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी भारतीय नागरिक अपने पास पासपोर्ट और पहचान पत्र हमेशा तैयार रखें. इंटरनेट सेवाओं पर आंशिक या पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए दूतावास ने उन भारतीयों के परिजनों से भी अपील की है जो ईरान में फंसे अपने परिजनों का पंजीकरण भारत से करवा सकते हैं. दूतावास ने आपात स्थिति के लिए कई हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी की हैं ताकि किसी भी तरह की सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा सके.

भारतीय दूतावास-आपात संपर्क विवरण

मोबाइल नंबर:

मोबाइल नंबर:

+989128109115

+989128109109

+989128109102

+989932179359

US ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने का दिया था निर्देश

बता दें कि इससे दो दिन पहले अमेरिका ने अपने नागरिकों को ईरान तुरंत छोड़ने का निर्देश दिया था. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार 12 जनवरी 2026 को एक आपात सुरक्षा चेतावनी जारी की थी. इसमें ईरान में मौजूद सभी अमेरिकी नागरिकों से कहा था कि वे बिना देर किए देश छोड़ दें. अमेरिका का कहना है कि ईरान में सुरक्षा स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और हालात कभी भी और बिगड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें. Magh Bihu 2026: पीएम मोदी ने माघ बिहू पर की किसानों की सराहना, कहा- ‘संतोष और कृतज्ञता का एक नाम’

Latest News

झारखंडः हबीबी नगर में ब्लास्ट, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबागः झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हजारीबाग जिले के हबीबी नगर में ब्लास्ट हो गया. इस...

More Articles Like This