‘अमेरिका का हिस्सा बने ग्रीनलैंड, दलदल की तरह है यूरोप के नियम!’, दावोस में बोले ट्रंप के करीबी वित्तमंत्री बेसेंट

Must Read

Davos: अमेरिका के वित्त मंत्री और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि डेनमार्क का ग्रीनलैंड पर दावा ठीक नहीं है. यूरोप के नियम दलदल के समान हैं. दावोस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्कॉट बेसेंट ने ग्रीनलैंड का इतिहास याद दिलाते हुए अमेरिका के दावे को अहम बताया. उन्होंने यूरोपीय यूनियन को निशाने पर लिया. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस डब्ल्यूईएफ (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) सेंटर के ठीक बाहर यूएस हाउस में आयोजित की गई थी.

ग्रीनलैंड को यूनाइटेड स्टेट्स का बनना चाहिए हिस्सा

बेसेंट ने कहा कि यूएस अपने सहयोगियों से यह समझने के लिए कह रहा है कि ग्रीनलैंड को यूनाइटेड स्टेट्स का हिस्सा बनना चाहिए. इतिहास याद दिलाते हुए स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अमेरिका ने पहले विश्व युद्ध में डेनमार्क से यूएस वर्जिन आइलैंड्स खरीदे थे. मैं सभी को याद दिलाऊंगा कि पहले वर्ल्ड वॉर के दौरान डेनमार्क न्यूट्रल (तटस्थ) रहा था. उन्होंने असल में जर्मनों को काफी जमीन बेची थी.

ट्रेजरी बॉन्ड में डेनमार्क के निवेश का आकार

जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका को इस बात की चिंता है कि यूरोप में संस्थागत निवेशक (जैसे कि डेनमार्क का पेंशन फंड) अमेरिकी ट्रेजरी मार्केट से अपना पैसा निकाल सकते हैं तो बेसेंट ने इस बात को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ट्रेजरी बॉन्ड में डेनमार्क के निवेश का आकार, डेनमार्क की तरह ही, कोई मायने नहीं रखता. यह 100 मिलियन डॉलर से भी कम है.

रूसी तेल खरीदने के लिए यूरोपीय देशों की आलोचना

एनर्जी के बारे में पूछे जाने पर स्कॉट बेसेंट ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन बनाने और रूसी तेल खरीदने के लिए यूरोपीय देशों की आलोचना की. बेसेंट के अनुसार खरीदे गए तेल की रकम से मास्को को पैसे मिले, जिससे उसने यूक्रेन के साथ युद्ध किया. ट्रेड डील के मुद्दे पर बेसेंट ने कहा कि यूरोप को यूरोप के अंदर और बाहर की ट्रेड बाधाओं को खत्म करना होगा. यूरोप एक रेगुलेटरी दलदल है जो नौकरशाही और नियमों पर बना है जो आर्थिक गतिविधियों को रोकते हैं.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप को बड़ा झटका, स्वीडन ने भी ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का प्रस्ताव ठुकराया, नॉर्वे और फ्रांस ने भी जताई थी असहमति

 

Latest News

22 January 2026 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This