अचानक आई बाढ़ में बह रहे बाघ को हाथी ने बचाया, इंसानियत की सीख देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आजकल इंसानों के बीच इंसानियत कहीं खो सी गई है. लोग एक-दूसरे की मदद करने से कतराते हैं और अक्सर इंसान ही इंसान का दुश्मन बन जाता है. लेकिन जानवरों में कितनी करुणा और हिम्मत होती है, यह आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर पता चलेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी ने तेज बहाव वाले पानी में फंसे बाघ को बचाया और उसे अपनी पीठ पर बिठाकर सुरक्षित किनारे तक ले गया. यह वीडियो लोगों के लिए इंसानियत और दया की एक जीवंत मिसाल बन गया है.

हाथी ने ऐसे बचाया बाघ को

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इंडोनेशिया के सुमात्रा का है, जहां नवंबर के अंत में प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ पानी में फंसा हुआ है और हाथी उसे बचाने की कोशिश कर रहा है. तेज बहाव वाले बाढ़ के पानी में भी हाथी मजबूती से खड़ा है और तभी बाघ छलांग लगाकर हाथी की पीठ पर चढ़ जाता है.

वायरल वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर छिड़ी बहस

वायरल वीडियो को इंडोनेशिया के सुमात्रा का बताया जा रहा है. हालांकि वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हो रही है. अधिकतर लोगों ने इसे AI जनरेटेड वीडियो माना है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने भी इस वीडियो को फैक्ट-चेक में AI जनरेटेड पाया है. जहां तक घटना के स्थान की बात है, वहां नवंबर के अंत में साइक्लोन ‘सेन्यार’ की वजह से भारी तबाही हुई थी. जनसत्ता इस वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को इंसानियत और करुणा की सीख दे रहा है.

20 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को देखा

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को vinayshaarma नाम के यूजर ने 17 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 20 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया. इस वीडियो को 1.5 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक भी किया है. यूजर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इंडोनेशिया की एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है. सुमात्रा में आई भयानक बाढ़ के बीच एक हाथी ने बाघ को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला.”

More Articles Like This

Exit mobile version