हैदराबाद का खौफनाक कॉलेज: जहां कभी छात्र पढ़ते थे साइंस, अब भटकती हैं आत्माएं!

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Haunted places in Hyderabad: हैदराबाद का खैरताबाद साइंस कॉलेज (Science College) कभी पढ़ाई और छात्रों की रौनक से गुलजार रहता था. यहां साइंस की क्लासों में ज्ञान की चर्चा होती थी और चारों ओर चहल-पहल रहती थी. लेकिन, आज वही इमारत शहर की सबसे डरावनी और रहस्यमयी जगहों में गिनी जाती है. जहां कभी किताबों की सरसराहट सुनाई देती थी, अब वहां सन्नाटा, डर और आत्माओं की दबी-दबी आहटें महसूस होती हैं. वक्त के साथ यह कॉलेज एक खौफनाक कहानी में तब्दील हो गया है, जिसे सुनकर ही रूह कांप जाती है.

ढही इमारत और खामोश हो गया कॉलेज

स्थानीय लोगों की मानें तो जिस समय यह कॉलेज पूरी तरह सक्रिय था, उसी दौरान अचानक इमारत का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे ने सबको हिला कर रख दिया. इसके बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया और तब से यह इमारत वीरान होती चली गई. धीरे-धीरे इंसानों की चहल-पहल पूरी तरह थम गई और सन्नाटे ने इसकी जगह ले ली. मगर कहानी यहीं खत्म नहीं होती— आसपास के लोग दावा करते हैं कि रात के वक्त इस इमारत से अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं. ऐसा लगता है जैसे कोई अदृश्य शक्ति अब भी इस खंडहर में भटक रही हो.

मृत शरीरों पर होते थे खौफनाक प्रयोग

मान्यता है कि खैरताबाद साइंस कॉलेज की लैब में एक समय मृत शरीरों पर गुप्त परीक्षण किए जाते थे, वो भी बिना किसी सरकारी अनुमति के. विज्ञान की आड़ में क्या चल रहा था, ये बात बाहर आने में काफी वक्त लग गया. जब यह राज अधिकारियों तक पहुंचा, तो न सिर्फ लैब, बल्कि पूरा कॉलेज हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. चौंकाने वाली बात ये है कि कई शवों का अंतिम संस्कार या निस्तारण भी उचित तरीके से नहीं किया गया. स्थानीय लोगों का मानना है कि उन अधूरी आत्माओं को अब भी शांति नहीं मिली… और वे आज भी इस इमारत में भटक रही हैं. रात के सन्नाटे में यहां से आती रहस्यमयी आवाजें, अजीब हरकतें और एक अनदेखा डर— ये सब मानो उन आत्माओं की मौजूदगी का संकेत देता है.

सिक्योरिटी गार्ड की रहस्यमयी मौत

कॉलेज के बंद होने के बाद, प्रशासन ने इमारत की निगरानी के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड को तैनात किया। कहा जाता है कि वो गार्ड बहादुर था, लेकिन उस इमारत के रहस्य उससे भी नहीं छुपे रह सके. एक रात उसे कॉलेज के अंदर से कुछ अजीब सी आवाजें सुनाई दीं—जैसे कोई फुसफुसा रहा हो, कोई दरवाज़ा खुद-ब-खुद खुल रहा हो. वह टॉर्च लेकर अंदर गया… लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया. अगली सुबह जब लोग उसे ढूंढते हुए कॉलेज के अंदर पहुंचे, तो उसकी लाश एक कोने में पड़ी मिली — चेहरा डर से सख्त और आंखें खुली हुईं। मौत की वजह आज तक साफ नहीं हो पाई. इस रहस्यमयी घटना के बाद, वहां किसी भी गार्ड को तैनात करने की हिम्मत प्रशासन ने नहीं की.

डर का अड्डा बन चुका है खैरताबाद साइंस कॉलेज

इन रहस्यमयी और खौफनाक घटनाओं के बाद लोगों ने इस कॉलेज से पूरी तरह दूरी बना ली. जहां कभी पढ़ाई की आवाजें आती थीं, आज वहां सिर्फ सन्नाटा, डर और अनदेखी परछाइयों का राज है. खैरताबाद साइंस कॉलेज को अब हैदराबाद की सबसे भूतिया जगहों में गिना जाता है. स्थानीय लोग दबी जुबान में बताते हैं कि इस इमारत में आत्माओं का बसेरा है — वो आत्माएं जो कभी चैन से विदा नहीं हो सकीं. शायद यही वजह है कि सूरज ढलते ही इस जगह के आसपास भी कोई फटकने की हिम्मत नहीं करता. यहां रात में कदम रखना तो दूर, लोग दिन में भी नज़रें झुकाकर गुज़रते हैं.
यह भी पढ़े: किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में कुदरत ने बरपाया कहर, बादल फटने से 4 लोगों की मौत

More Articles Like This

Exit mobile version