नासा ने शेयर की Tristan Da Cunha की फोटो, आईलैंड पर मनुष्यों से अधिक पंक्षियों का बसेरा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tristan Da Cunha Island: नासा ने ट्रिस्टन दा कुन्हा (Tristan da Cunha) नाम के एक आइलैंड का फोटो शेयर किया है. यह आइलैंड दुनिया का सबसे दूरस्थ आबादी वाला द्वीप है, जहां मनुष्यों से ज्यादा समुद्री पक्षी निवास करते हैं. इस फोटों को शेयर करते हुए नासा ने काफी लंबा लेख भी लिखा है, जिसमें द्वीप के बारे में वृहद जानकारी दी गई है.

आइलैंड के इस फोटों को लैंडसैट-9  द्वारा क्लिक की गई थी. दरअसल, Landsat-9 सैटेलाइट को अमेरिका के कैलिफॉर्निया से साल 2021 में लॉन्च किया गया था. इसे अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट के रूप में जाना जाता है. जिसका काम पृथ्वी का निरीक्षण करते रहना है.

इस आइलैंड पर है विशेष समुद्री घास

ट्रिस्टन दा कुन्हा एक रिमोट आइलैंड है, इसमें तीन द्वीपों के समूह का नजारा दिखाया गया है, फोटो में तीनों आईलैंड गहरे रंग के दिखाई दे रहे है. वहीं, ट्रिस्टन दा कुन्हा आइलैंड का आकार गोलाकार तथा इसकी चोटी काफी सफेद नजर आई. वहीं, उसके नीचे का क्षेत्र हल्के हरे रंग का है. जबकि एकदम नीचे का रंग गहरा नीला, जो समुद्र का पानी है. वहीं, समुद्र के ठीक ऊपर गहरा हरा रंह है, जिसे नासा ने घास और जंगल बताया है.

आइलैंड पर पाया गया शैवाल  

नासा ने बताया कि यह ऐसा आइलैंड है, जहां बहुत ही कम संख्या में इंसान और काफी अधिक संख्‍या में समुद्री पक्षी रहते हैं. वहीं, आइलैंड के चारों और घनी समुद्री घास है, जिसे Macrocystis pyrifera के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा, इस द्वीप पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला समुद्री शैवाल भी पाया जाता हैं.

पिछले साल ली गई फोटो

नासा ने बताया कि इस द्वीप की तस्‍वीर पिछले साल ही ली गई थी, जिसके जरिए जंगलों का सर्वे किया गया. नासा की ओर से जारी इस तस्‍वीर को देखने के बाद पता चलता है कि अभी धरती पर कई ऐसी जगहें हैं, जहां मनुष्यों की पहुंच काफी कम है. हालांकि इस आइलैंड के बारे में अभी तक बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ेंः-Hotel Under Sea: समुद्र की गहराई में बना आशि‍याना, बेड पर लेट कर देख सकेंगे समुद्री नजारा

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version