प्रभु को हमेशा साथ में रखोगे तभी जीवन बनेगा सफल: दिव्य मोरारी बापू

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, ।।संपत्ति में सावधानी।। प्रभु को हमेशा साथ में रखोगे तभी जीवन सफल बनेगा. गोकुल में नंगे पांव घूमने वाले श्रीकृष्ण कंस-वध के पश्चात् एकाएक मथुरेश्वर बन गए. उनके चरणों में अपार ऐश्वर्य लोट रहा था, फिर भी वे अपने सुख-दुःख के साथी गोप-गोपियों को नहीं भूले. विपत्ति में अधिक भयभीत होने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि उसी समय विश्वनाथ का स्मरण होता है और विवेक-बुद्धि जाग्रत रहती है.
किन्तु सम्पत्ति में विशेष रूप से सावधान रहना जरूरी है, क्योंकि सम्पत्ति के आते ही अहंकार का सन्निपात पैदा हो जाता है, ईश्वर की याद नहीं आती, विवेक खो जाता है और जीवन-रस सूख जाता है. अतः सन्तों ने कहा है, ‘संपत्ति के आने पर खूब सावधान रहो और विवेक तथा विश्वनाथ का विसर्जन न हो-इस ओर ध्यान रखो. अन्यथा सम्पत्ति विपत्ति में परिवर्तित हो जाएगी.
सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी,बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).
ये भी पढ़े: Holika Dahan 2024: होलिका दहन के दिन भूलकर भी ना करें ये पांच काम, वरना जीवनभर होगा पछतावा
Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version