भागवत के वक्ता और श्रोता को पूर्ण भक्तिमार्ग का करना चाहिए पालन: दिव्य मोरारी बापू

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, भागवत तो भवरोग की उत्तम दवा है, श्रीकृष्ण का वियोग ही सबसे बड़ा रोग है और इस रोग को दूर करने के लिए भागवत कथा ही उत्तम औषध है। औषध तो उत्तम ही है, परन्तु वैद्य  को यदि निदान करना न आए और रोगी पथ्यापथ्य का बराबर ख्याल न रखे तो रोग पूरा नहीं मिटता।
इसी तरह भागवत का वक्ता यदि पूर्ण वैराग्यवान न हो और श्रोता पूर्ण भक्ति वाले न हों तो भागवत की कथा भवरोग की उत्तम औषध होते हुए भी भवरोग का नाश नहीं कर सकती।भागवत के वक्ता और श्रोता को पूर्ण भक्तिमार्ग का पालन करके सम्पूर्ण स्नेह, शान्ति एवं सद्भावना से युक्त होना चाहिए।
ऐसे वक्ता और श्रोता ही भागवत का पूरा लाभ ले सकते हैं। गर्भावस्था में  स्त्री यदि सत्कर्म करे तो उसे ज्ञानी पुत्र प्राप्त होगा। सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना।
Latest News

एनडीए के उम्मीदवार की शानदार जीत, सीपी राधाकृष्णन बने 15वें उपराष्ट्रपति

Vice President: धनखड़ के अप्रत्याशित रूप से पद छोड़ने के बाद भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन...

More Articles Like This

Exit mobile version