ज्ञानी पुरुष अपने निंदक में भी नारायण के करते हैं दर्शन: दिव्य मोरारी बापू 

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, स्वयं के हृदय में श्री आनंदकंद परमात्मा की अत्यंत निकटता का सतत अनुभव करने वाले भक्तों का हृदय हमेशा सद्भावना से लबालब भरा रहता है। ऐसे ज्ञानी पुरुष तो अपने निंदक में भी नारायण के दर्शन करते हैं और दुश्मन में भी स्वयं के
दयानिधि का सानिध्य अनुभव करते हैं।इसीलिए उनके हृदय में किसी के प्रति तनिक भी ईर्ष्या या दुश्मनी नहीं होती। किसी को थोड़ा-सा धन मिल जाए तो भी वह आनंद और खुशी से नाचने लगता है, फिर इन महापुरुषों को तो साक्षात्  लक्ष्मीनारायण ही मिल जाते हैं। भला इनको फिर दुःख क्यों हो ? जिसका स्वभाव सुधरता है, उसका संसार सुधरता है।
सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).

ये भी पढ़ें :- इन फलों को छिलके के साथ तो इन्हे बिना छिलके के खाएं, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Latest News

भारत-पाक तनाव के बीच जापानी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, पहलगाम हमले के बाद मिले समर्थन का जताया आभार

India-Pakistan Tension: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-जापान रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले के...

More Articles Like This

Exit mobile version