Apple ने भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्य को कंपनी में AI के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में किया नियुक्त

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

टेक दिग्गज एप्पल ने घोषणा की है कि भारतीय मूल के प्रतिष्ठित एआई शोधकर्ता अमर सुब्रमण्य कंपनी में एआई के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में शामिल हो गए हैं. इस भूमिका में वे क्रेग फेडेरिघी को रिपोर्ट करेंगे. कंपनी के मुताबिक, मशीन लर्निंग और एआई स्ट्रैटेजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन जियानांड्रिया रिटायर हो रहे हैं और वर्ष 2026 में औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त होने तक एप्पल में एक एडवाइजर की भूमिका निभाते रहेंगे. सुब्रमण्य को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार, वे कंपनी में एप्पल फाउंडेशन मॉडल्स, एमएल रिसर्च, एआई सेफ्टी एंड इवैल्यूशन जैसे महत्वपूर्ण एरिया को लीड करेंगे.

लगभग 16 वर्षों तक गूगल में दीं सेवाएँ

वे अपने व्यापक अनुभव के साथ एप्पल में कदम रख रहे हैं. इससे पहले वे माइक्रोसॉफ्ट में एआई के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत थे. माइक्रोसॉफ्ट से पहले उन्होंने लगभग 16 वर्षों तक गूगल में सेवाएँ दीं, जहाँ वे गूगल जेमिनी असिस्टेंट के इंजीनियरिंग हेड की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे. एप्पल का कहना है कि एआई और एमएल रिसर्च, तथा उस रिसर्च को वास्तविक प्रोडक्ट्स और फीचर्स में बदलने का सुब्रमण्य का गहरा अनुभव कंपनी के मौजूदा नवाचारों और भविष्य के Apple Intelligence फीचर्स के लिए बेहद अहम साबित होगा.

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अमर को लेकर कहा, एआई काफी लंबे समय से एप्पल की रणनीति का केंद्र बना हुआ है और हम अमर का उनके एक्स्ट्राऑर्डिनरी एआई अनुभव को लाने के साथ क्रेग की लीडरशिप टीम में स्वागत करते हैं जॉन जियानांड्रिया ने एप्पल में 2018 से अपने प्रवेश से कंपनी की एआई और मशीन लर्निंग स्ट्रैटेजी में अहम भूमिका निभाई है.

उन्होंने एप्पल में एक वर्ल्ड-क्साल टीम बनाई और इस टीम को महत्वपूर्ण एआई टेक्नोलॉजी को डेवलप और डिप्लॉय करने के लिए तैयार किया. यह टीम वर्तमान में एप्पल फाउंडेशन मॉडल्स, सर्च एंड नॉलेज, मशीन लर्निंग रिसर्च और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर की जिम्मेदारी संभाल रही है.

टिम कुक ने उनका धन्यवाद अदा करते हुए कहा, हमारे एआई वर्क को लेकर जॉन की भूमिका के लिए हम उनका धन्यवाद अदा करते हैं. उन्होंने एप्पल को इनोवेट करने और यूजर्स की लाइफ को बेहतर बनाने में कंपनी की मदद की.

Latest News

चीन का हाइड्रोजन ऊर्जा उद्योग तेजी से हो रहा विकसित

चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना के सुझावों में हाइड्रोजन ऊर्जा और नाभिकीय संलयन ऊर्जा सहित छह भविष्य के उद्योगों...

More Articles Like This

Exit mobile version