भाई दूज पर पूरे भारत में 22,000 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान: CAT

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पूरे भारत में भाई दूज पर इस साल व्यापारिक गतिविधियां काफी तेज हैं और इस दौरान लगभग 22,000 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है. दिल्ली का हिस्सा इस कारोबार में करीब 2,800 करोड़ रुपए के आसपास रहने का अनुमान है.

यह जानकारी गुरुवार को इंडस्ट्री बॉडी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने साझा की. इंडस्ट्री बॉडी ने कहा कि भाई और बहन के इस त्योहार को गिफ्ट्स, मिठाईयों और पारंपरिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाता है.

बाजारों में देखी गई भारी भीड़

भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक भाई दूज का त्योहार गुरुवार को शहरों, कस्बों और गांवों में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और इंदौर सहित प्रमुख शहरों के बाजारों में भारी भीड़ देखी गई और मिठाइयां, उपहार, परिधान, आभूषण और त्योहारी सामान की खरीदारी में उछाल देखा गया. कैट के अनुसार, जिन प्रमुख श्रेणियों में अच्छी मांग देखी गई, उनमें मिठाइयां और सूखे मेवे, वस्त्र और साड़ियां, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण और गिफ्ट हैंपर शामिल थे.

रेस्टोरेंट और होटलों में भी व्यावसायिक गतिविधियों में दर्ज की गई वृद्धि

ट्रैवल, कैब सर्विसेज, रेस्टोरेंट और होटलों में भी व्यावसायिक गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की गई..चांदनी चौक से सांसद और कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, भाई दूज न केवल पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है. उन्होंने कहा, भाई दूज केवल एक पारिवारिक त्योहार नहीं है. यह भारतीय संस्कृति की आत्मा है जो पारिवारिक रिश्तों में प्रेम, त्याग और सम्मान की भावना को मजबूत करती है.

आत्मनिर्भर भारत पहल को लोगों ने किया काफी सपोर्ट

खंडेलवाल ने आगे कहा, इस वर्ष के फेस्टिव सीजन सरकार की वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत पहल को लोगों ने काफी सपोर्ट किया और व्यापारियों ने स्वदेशी उत्पादों की बेचने को प्राथमिकता दी. कैट ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री में लगभग 50% की वृद्धि हुई है, जिसमें पारंपरिक मिठाइयों, हाथ से बने उपहारों, सूखे मेवों और हथकरघा परिधान शामिल हैं. खंडेलवाल ने फेस्टिव सीजन के व्यापक आर्थिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए, कहा, ऐसे त्यौहार भारत के गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि क्षेत्र की मजबूती को प्रदर्शित करते हैं, जो देश के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

यह भी पढ़े: 2025 की तीसरी तिमाही में भारत के Auto Sector में हुई रिकॉर्ड 4.6 अरब डॉलर की डील

Latest News

2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में Apple ने भारत को भेजे रिकॉर्ड 49 लाख iPhones

टेक कंपनी एप्पल ने भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज की सफलता और त्योहारी सीजन की बढ़ती मांग...

More Articles Like This