2025 की पहली तिमाही में 7.464 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा चीन की खेल सामग्री का निर्यात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

12वें चीन खेल उद्योग विनिमय सम्मेलन (The 12th China Sports Industry Exchange Conference) से पता चला कि चीन की खेल सामग्री का निर्यात 2025 की पहली तिमाही में 7.464 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 4.04 वृद्धि है. चीनी राजकीय खेल प्राधिकरण (Chinese State Sports Authority) के खेल अर्थशास्त्र विभाग (Department of Sports Economics) के निदेशक यांग श्युएतोंग (Yang Xuetong) ने बताया कि खेल फिटनेस उपकरणों के निर्यात में 19.83 वृद्धि हुई और ट्रेडमिल के निर्यात में 17.08 वृद्धि हुई.

हाल के वर्षों में, खेल अर्थव्यवस्था तेज़ी से फल-फूल रही है और खेल उपभोग में भी जीवंतता देखी गई है. यांग श्युएतोंग ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक, हेबई, च्यांगसू, चच्यांग, फुच्यैन, शानतोंग, क्वांगशी और सछ्वान सहित सात प्रांतों ने खेल आयोजनों से प्रेरित उपभोग पर एक पायलट निगरानी परियोजना चलाई.

कुल 45.4 लाख लोगों ने 420 प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लिया, जिससे 10.1 अरब युआन से अधिक की खपत हुई. आंकड़ों से पता चलता है कि खेल सामानों का आयात-निर्यात 2024 में 29.883 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा और निर्यात में वृद्धि फिर से शुरू हो गई.

Latest News

भारत के हाइपरसोनिक मिसाइल से थर-थर कांपेंगे दुश्मन, ‘प्रोजेक्ट विष्णु’ पर तेजी से काम कर रहा DRDO

Project Vishnu: सीमा पर बढ़ती चुनौतियों के बीच भारत अपनी सैन्य ताकत को मजबूत करने में लगा है. इसके...

More Articles Like This

Exit mobile version