Britain में Hinduja Group का जलवा बरकरार, लगातार चौथे साल Gopichand Hinduja बने सबसे अमीर व्यक्ति

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा (Gopichand Hinduja) लगातार चौथे वर्ष ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं. संडे टाइम्स रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, 85 वर्षीय गोपीचंद हिंदुजा और उनका परिवार 35 बिलियन पाउंड की संपत्ति के साथ पहले पायदान पर है. 20 सबसे अमीर लोगों की इस लिस्ट में डेविड और साइमन रूबेन और उनका परिवार 26.87 बिलियन पाउंड के साथ दूसरे नंबर पर है.

Britain के किंग की संपत्ति में इजाफा

शुक्रवार (16 मई) को प्रकाशित 2025 की सूची से मालूम चलता है कि ब्रिटेन के किंग की व्यक्तिगत संपत्ति 610 मिलियन पाउंड से बढ़कर 640 मिलियन पाउंड हो गई है, जिससे वह 20 पायदान ऊपर चढ़कर 258वें स्थान पर पहुंच गए हैं – जो पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी के बराबर पहुंच गई है.

20 सबसे अमीर लोगों की सूची

1. गोपी हिंदुजा और परिवार – £35.3 बिलियन
2. डेविड और साइमन रूबेन और परिवार – £26.87bn
3. सर लियोनार्ड ब्लावातनिक – £25.73bn
4. सर जेम्स डायसन और परिवार – £20.8bn
5. इदान ओफ़र – £20.12bn
6. गाइ, जॉर्ज, अलाना और गैलेन वेस्टन और परिवार – £17.75bn
7. सर जिम रैटक्लिफ – £17.05bn
8. लक्ष्मी मित्तल और परिवार – £15.44bn
9. जॉन फ्रेड्रिक्सन और परिवार – £13.68bn
10. इगोर और दिमित्री बुखमन – £12.54bn
11. कर्स्टन और जोर्न राउसिंग – £12.51 बिलियन
12. माइकल प्लैट – £12.5 बिलियन
13. चार्लेन डी कार्वाल्हो-हेनेकेन और मिशेल डी कार्वाल्हो – £10.09 बिलियन
14. ड्यूक ऑफ वेस्टमिंस्टर और ग्रोसवेनर परिवार – £9.88bn
15. लॉर्ड बैमफोर्ड और परिवार – £9.45bn
16. डेनिस, जॉन और पीटर कोट्स – £9.44bn
17. कैरी और फ्रेंकोइस पेरोडो और परिवार – £9.3bn
18. बर्नाबी और मर्लिन स्वायर और परिवार – £9.25bn
19. मैरिट, लिस्बेट, सिग्रिड और हंस राउसिंग – £9.09bn
20. एलेक्स गेरको – £8.75bn
Britain के कुल अरबपतियों की बात करें, तो ये संख्या 2024 में 165 से घटकर 156 हो गई है, जो 37 वर्ष पहले अमीरों की सूची शुरू होने के बाद से सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. भारतीय समूह हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के गोपी हिंदुजा और उनका परिवार 35.3 बिलियन पाउंड की संपत्ति के साथ लगातार चौथे वर्ष इस सूची में शीर्ष पर है.

More Articles Like This

Exit mobile version