IT Sector Outlook: भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर की आमदनी में FY26-27 के दौरान 4 से 5% तक वृद्धि होने का अनुमान है. इसके चलते आईटी कंपनियों की प्रति शेयर आय में भी मजबूती देखने को मिल सकती है. एचएसबीसी ग्लोबल इनवेस्टमेंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी शेयर अपने निचले स्तर से करीब 15 प्रतिशत तक उछल चुके हैं. हालांकि इसके बावजूद 2026 में आईटी शेयरों का प्रदर्शन पूरे शेयर बाजार के अनुरूप ही रहने की संभावना जताई गई है.
2026 में सुस्त रह सकती है ग्रोथ
रिपोर्ट में बताया गया कि अब आईटी क्षेत्र पहले की तरह लंबे समय तक तेज गति से बढ़ने वाला क्षेत्र नहीं रहा है. भविष्य में इसकी वृद्धि पहले की तुलना में थोड़ी धीमी रह सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में आईटी शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इसलिए निवेशकों को इन शेयरों पर ज्यादा ध्यान देने और सही समय पर फैसले लेने की जरूरत होगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2026 या 2027 में आईटी क्षेत्र में एक बार फिर सुधार देखने को मिल सकता है, जिससे शेयरों में और बढ़त आ सकती है.
2026 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद धुंधली
वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही पर कमजोर मौसमी नतीजों का असर देखने को मिला है और इस अवधि में किसी बड़े सकारात्मक संकेत की संभावना कम मानी जा रही है. साथ ही अलग-अलग आईटी कंपनियों से मिले संकेत भी एक जैसे नहीं रहे हैं. एचएसबीसी इंडिया के रिसर्च हेड योगेश अग्रवाल के अनुसार, पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वर्ष 2026 में आईटी सेक्टर बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. यह उम्मीद बेहतर ग्रोथ संभावनाओं, आकर्षक वैल्यूएशन और पिछले तीन वर्षों की धीमी वृद्धि के बाद बनी थी.
IT शेयरों में 20% तक उछाल
उन्होंने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर 2025 के दौरान आईटी शेयरों में लगभग 15 से 20% तक की तेजी देखने को मिली, जबकि इसी अवधि में निफ्टी में केवल करीब 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. इसी आधार पर FY26 या 2027 में सेक्टर के मूलभूत कारकों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी कंपनियों के ग्राहकों का भरोसा अब पहले की तुलना में मजबूत हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि आने वाले समय में आईटी सेवाओं पर खर्च बढ़ सकता है.
AI से घटेगी लागत, बढ़ेंगे मुनाफे
इसके अलावा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी एआई तकनीक के कारण लागत में कमी का असर अब साफ दिखने लगा है. साथ ही कंपनियों को इस तकनीक से कमाई के नए मौके भी मिल रहे हैं. एक अन्य रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि वह मध्यम अवधि में आईटी सेवाओं को लेकर सकारात्मक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक आर्थिक परिस्थितियां जैसे-जैसे स्थिर होंगी, वैसे-वैसे तकनीक पर होने वाला खर्च बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, एआई तकनीक के बढ़ते उपयोग और कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर से आईटी सेक्टर को आने वाले समय में लाभ मिल सकता है.
यह भी पढ़े: Sonia Gandhi: अचानक बिगड़ी सोनिया गांधी की तबीयत, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती