Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 444 अंक या 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,100 और निफ्टी 157 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,261 पर था.
हरे निशान में दिखे इन कंपनियों के शेयर
शुरुआती बाजार में गिरावट का नेतृत्व मेटल और कमोडिटीज स्टॉक्स कर रहे थे. इस कारण सभी सूचकांको में निफ्टी मेटल और निफ्टी कमोडिटीज टॉप लूजर्स थे. आईटी, मीडिया, एनर्जी, पीएसई, रियल्टी, पीएसयू बैंक और डिफेंस इंडेक्स भी लाल निशान में थे. केवल हेल्थकेयर, फार्मा और एफएमसीजी हरे निशान में थे.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, इंडिगो, टाइटन, आईटीसी और सन फार्म गेनर्स थे. टाट स्टील, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, इटरनल, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक लूजर्स थे.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दिखी बिकवाली
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और बैंकॉक लाल निशान में थे, जबकि सोल और जकार्ता हरे निशान में थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिलेजुले बंद हुए थे, जिसमें डाओ 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ, जबकि नैस्डैक 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
इसे भी पढें:-वेनेजुएला के ऊपर फिर से कमर्शियल एयरस्पेस खोलेगा अमेरिका, ट्रंप ने डेल्सी रोड्रिगेज से की बातचीत

