Sensex Opening Bell: मंगलवार को लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुले. प्री ओपनिंग में बढ़त के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. जिसमें सेंसेक्स 160.08 उछलकर 76,650 के स्तर पर तो वहीं, निफ्टी50 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 23,312 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा.

वहीं, बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौटने में सफल रहे पर उसके बाद फिर बिकवाली हावी हो गई.

आज के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स पर टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक एसबीआई और पावरग्रिड टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स की लिस्‍ट में रहे.

इसके अलावा, निफ्टी 50 पर आयशर मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स और एचयूएल टॉप 5 गेनर्स में रहे तो वहीं, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और एसबीआई लाइफ घाटे में रहे. जबकि व्यापक सूचकांकों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया, मिडकैप सूचकांक 0.43 और स्मॉलकैप सूचकांक 0.51 प्रतिशत से ऊपर रहा.

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

ग्लोबाल मार्केट से मिलेजुले संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क सेंसेक्स, निफ्टी में आज यानी मंगलवार को उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स ने भी धीमी शुरुआत का संकेत दिया.

कल कैसी थी बाजार की चाल?

ब्लू-चिप आईटी शेयरों और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में अपने ऑल टाइम स्तर पर पहुंचने के बाद बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को गिरावट में बंद हुए.

इसे भी पढें:- विदेश मंत्री का पद संभालते ही S Jaishankar ने पीओके को लेकर कही ये बात, जवाब सुन हर कोई रह गया हैरान

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This