Stock Market: मजबूती के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) आज सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर 156.21 अंक की तेजी लेकर 81,739.21 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. इसी तरह, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 58.45 अंक फिसलकर 24,911.85 के स्‍तर पर ट्रेड करते दिखा. आज सेक्टोरल सूचकांको में आईटी, तेल और गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी में खरीदारी देखने को मिली, जबकि मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक में बिकवाली दर्ज की गई.

इन शेयरों में हलचल

ट्रेडिंग सेशन के शुरुआती दौर में निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस के शेयर प्रमुख लाभ में हैं, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ में गिरावट आई. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे. कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स में गिरावट आई.

निवेशकों ने इक्विटी खरीदे

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, मंगलवार को 1,482.77 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी पिछले कारोबार में 8,207.19 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि यह समझना अहम है कि मार्च 2020 में कोविड क्रैश के बाद, जिसने निफ्टी को 7,511 के निचले स्तर पर पहुंचा दिया था, हम एक बुल मार्केट में हैं, जो चिंताओं की सभी दीवारों पर चढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें :- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: ट्रक से टकराई बस, दो लोगों की मौत, 31 घायल

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This