टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने बुधवार को जानकारी दी कि सितंबर माह में कंपनी की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने कुल 31,091 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले वर्ष सितंबर में बेची गई 26,847 यूनिट्स की तुलना में 16% ज्यादा है.
कार निर्माता कंपनी ने बताया कि इस संख्या में से 27,089 यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाजार में की गई, जबकि 4,002 यूनिट्स का निर्यात किया गया. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की कुल बिक्री 1,84,959 यूनिट्स रही है, जो कि FY24 की समान अवधि में दर्ज 1,62,623 यूनिट्स के मुकाबले 14% की वृद्धि को दर्शाता है.
GST सुधार और फेस्टिव सीजन की वजह से मार्केट सेंटीमेंट बना हुआ है बेहतर
टीकेएम में सेल्स, सर्विस और यूज्ड कार बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने कंपनी के प्रदर्शन को लेकर कहा कि जीएसटी सुधार और फेस्टिव सीजन ने ग्राहकों का भरोसा बढ़ाने में मदद की. वाधवा ने कहा, GST सुधार और फेस्टिव सीजन की वजह से मार्केट सेंटीमेंट बेहतर बना हुआ है.
उन्होंने कहा, हमने GST के फायदों को ग्राहकों को दिया है, जिसने हमारे पोर्टफोलियो में मांग को बढ़ावा दिया है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए हमें आगे मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा, हमारी प्राथमिकता अब समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करना है, ताकि ग्राहक अपनी पसंदीदा टोयोटा के साथ त्योहार के इस सीजन को मना सकें.
टीकेएम ने सितंबर में अपडेटेड टोयोटा रुमियन भी लॉन्च की
टीकेएम ने बीते महीने सितंबर में अपडेटेड टोयोटा रुमियन भी लॉन्च की, जो अब सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग के साथ आती है, जिससे इसकी सुरक्षा पहले से बेहतर हो गई है. कंपनी ने जीएसटी के फायदों को ग्राहकों को देने के बाद गाड़ियों की कीमत में कटौती कर दी. कंपनी ने जापान के प्रसिद्ध म्यूज़िकल ग्रुप ड्रम टाओ को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.
टोयोटा अपनी बिदादी स्थित फैक्ट्री में इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लेजेन्डर जैसे लोकप्रिय मॉडलों का निर्माण करती है. वहीं, कंपनी की दूसरी फैक्ट्री में कैमरी हाइब्रिड, अर्बन क्रूजर हाइराइडर और हाईलक्स जैसे वाहन बनाए जाते हैं. टोयोटा के पोर्टफोलियो में ग्लैंजा, रुमियन और अर्बन क्रूजर टैसर जैसे मॉडलों के साथ-साथ वेल्फायर और एलसी 300 जैसी पूरी तरह इंपोर्ट की गई गाड़ियां भी शामिल हैं.
यह भी पढ़े: भारत में तेजी से बढ़ रही अरबपतियों की संख्या, 2025 में हर हफ्ते मिला नया बिलेनियर: Hurun Report