UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, UPPRPB ने बढ़ाई लास्ट डेट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने राज्य पुलिस में खेल कोटे के तहत निकाली गई आरक्षी नागरिक पुलिस/पीएसी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया है. उम्‍मीदवार अब 15 जनवरी, 2024 तक आवेदन कर पाएंगे.

uppbpb.gov.in पर करें आवेदन 

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, इससे पहले आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 1 जनवरी, 2024 थी. लेकिन अब बढ़ाकर 15 जनवरी, 2024 कर दी गई है.

इतनी देनी होगी फीस 

इस वैकेंसी के लिए अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देने होंगे. वहीं, अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए.

इतने पदों पर होनी है भर्ती

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल 546 पदों पर नियुक्तियां की जाती है. इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 और आरक्षी पीएसी के 174 पद शामिल हैं.

ये भी पढ़े:  Petrol Diesel Prices: यूपी में महंगा, तो पंजाब में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version