UP Police Constable परीक्षा की शिफ्ट टाइमिंग डिटेल जारी, जानें किस समय होगी परीक्षा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए अहम खबर है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्‍जाम के लिए डिटेल शिफ्ट टाइमिंग जारी कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23,24,25,30 और 31 अगस्त को होने वाली है. इसके साथ ही 2 शिफ्ट में एग्‍जाम का अयोजन किया जाएगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू होगी, वहीं दूसरी पाली 3 बजे से शुरू होगी. बता दें कि इस पुलिस कांस्‍टेबल परीक्षा के जरिए 60,244 पदों पर भर्ती होनी है. इस बार 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा.

शिफ्ट की टाइमिंग

नोटिस के अनुसार, पहली शिफ्ट 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी.  दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. शिफ्ट टाइमिंग डिटेल सामने आने के बाद अब एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होगी. एग्जाम सिटी डिटेल करीबन 15 अगस्त तक जारी होने की उम्‍मीद है. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी होगा. बता दें कि बोर्ड एग्जाम से 3 या 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होगा.

याद रखें यह जरूरी बात

यूपी पुलिस बोर्ड ने बताया था कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए रोडवेज बस सेवा मुफ्त रहेगी. इसके लिए बस से यात्रा वाले उम्मीदवारों को दो एडमिट कार्ड रखने होंगे क्योंकि आपको एक एडमिट कार्ड बस कंडक्टर को देनी होगी. याद रहे कि इस बार यूपी सरकार नकल को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है, इसके लिए कई सख्‍त कानून बनाए गए हैं. जिसमें नकलचियों को 10 साल तक की सजा और 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाए जाना का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी डीपी, लोगों से की ऐसा करने की अपील; जानिए वजह

 

 

Latest News

Chandigarh Grenade Attack: हैंड ग्रेनेड अटैक के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Chandigarh Grenade Attack: चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट मामले के मुख्य अपराधी को पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ...

More Articles Like This