UPSC Exam Calendar 2025: यूपीएससी ने वर्ष 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम किया जारी, 25 मई को होगा CSE प्रीलिम्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPSC Exam Calendar 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) द्वारा साल 2025  के विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. आयोग की ओर से वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम गुरूवार, 25 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है. इस परीक्षा कैलेंडर के माध्यम से यूपीएससी ने CSE, NDA, CDS, IFS, IES ISS, जियो-साइंटिस्ट और अन्य परीक्षाओं की तारीखों के साथ-साथ इनमें सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की तारीखों की भी घोषणा कर दी है.

UPSC Exam Calendar 2025: ये है सिविल सेवा परीक्षा का कार्यक्रम

इस परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण 22 जनवरी से 11 फरवरी तक कर सकेंगे और इसके बाद परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा. सीएसई प्रीलिम्स में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन शुक्रवार, 22 अगस्त से किया जाएगा, जो कि 5 दिन चलेगी.

UPSC Exam Calendar 2025: ये है एनडीए/सीडीएस परीक्षा का कार्यक्रम

इसी प्रकार, यूपीएससी द्वारा जारी 2025 के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा 2025 तथा सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण 11 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक किए जा सकेंगे. इसके बाद पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा.

UPSC Exam Calendar 2025: ये है ESE परीक्षा का कार्यक्रम

संघ लोक सेवा आयोग ने अपने परीक्षा कार्यक्रम में इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा (ESE Prelims) 2025 के लिए पंजीकरण 18 सितंबर से 8 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किए जाने की घोषणा की गई है. इसके बाद परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा.

UPSC Exam Calendar 2025: ये है जियो-साइंटिस्ट परीक्षा का कार्यक्रम

दूसरी तरफ, संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली कंबाईंड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किए जाने की घोषणा अपने परीक्षा कार्यक्रम में की गई है. जबकि, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण 4 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक कर सकेंगे.

यह भी पढ़े: Google Doodle: गूगल पर लोकसभा चुनाव का असर, दूसरे चरण के मतदान के लिए बदला डूडल

Latest News

Maharashtra News: भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के प्रहार से बिलबिला रहा है इंडी अलायन्स: डा दिनेश शर्मा

Maharashtra News: भाजपा के चुनाव प्रभारी , राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा...

More Articles Like This