UPSC ने निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन?

UPSC Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह अच्छी और काम की खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जबरदस्त वैकेंसी निकाली है. मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और अन्य अहम 213 पदों पर भर्ती होनी है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है.

इस भर्ती में आवेदन के लिए 25 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए यह निःशुल्क है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा और इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कुल 213 पदों को भरा जाना है.

UPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी आखिरी दिन का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन को सबमिट कर दें.

पदों का विवरण

सरकारी अधिवक्ता, अतिरिक्त विधि सलाहकार, सहायक सरकारी अधिवक्ता, उप सरकारी अधिवक्ता, उप विधि सलाहकार, लेक्चरर (उर्दू), मेडिकल ऑफिसरट, अकाउंट्स ऑफिसर, सहायक निदेशक

मेडिकल ऑफिसर के 125 पद

यूपीएससी की इस भर्ती के तहत सबसे ज्यादा रिक्तियां मेडिकल ऑफिसर (UPSC Medical Officer) के पदों पर हैं जो कि कुल 125 पद हैं. इसके अलावा 32 पद अकाउंट्स ऑफिसर के लिए और 15 पद लेक्चरर (उर्दू) के लिए हैं. कानून और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े कई पद भी इस भर्ती में शामिल किए गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता

सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग निर्धारित की गई है. ऐसे में अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल देख लें.

चयन प्रक्रिया

-इंटरव्यू

-भर्ती परीक्षा

इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा और इसमें न्यूनतम अंक हासिल करना अनिवार्य है. सामान्य और EWS वर्ग के अभ्यर्थी को कम से कम 50 अंक, ओबीसी को 45 अंक और एससी/एसटी/दिव्यांग अभ्यर्थी को 40 अंक प्राप्त करने होंगे.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क केवल 25 रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी SBI की किसी भी शाखा में नकद जमा करके कर सकते हैं या फिर नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI जैसे ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें. भारत-पाकिस्तान मैच विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह ने दी कड़ी प्र‍तिक्रिया, BJP नेता ने ट्रंप को भी घसीटा

 

Latest News

15 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version