Taiwan: टाइफून रागासा ने ताइवान में भारी तबाही मचाई है. इस भयानक तूफान की वजह से पूर्वी ताइवान के हुआलिएन काउंटी में एक झील उफान पर आ गई, जिसकी जद में आने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, ये घटना मंगलवार को हुई, जब कई दिनों की भारी बारिश के बाद भूस्खलन से बनी झील अपने किनारों को तोड़कर गुआंगफू बस्ती में बाढ़ ला दी.
सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक
सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी ताइवान के हुआलिएन काउंटी में 8,500 निवासियों में से लगभग 60 प्रतिशत लोग अपने घरों के ऊपरी मंजिल में रह रहे हैं. बाकी ज्यादातर लोग इलाका छोड़कर रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए चले गए हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जब झील में उफान आया, तब झील के करीब 9 करोड़ टन पानी में से 6 करोड़ टन पानी बाहर आ गया.
ताइवान की फायर सर्विस विभाग ने दी जानकारी
ताइवान की फायर सर्विस विभाग ने बुधवार को जानकारी दी है कि कूफान की वजह से देश के पूर्वी भाग में स्थित हुआलिएन काउंटी सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और में 124 लोगों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि वर्ष 2009 में मोराकोट तूफान ने दक्षिणी ताइवान में भारी तबाही मचाई थी.