दिल्ली में हादसा: बारिश से झील बनी मेट्रो साइट पर नहाने गए तीन बच्चे डूबे, मौत

नई दिल्लीः दिल्ली से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यहां जहांगीरपुर में शुक्रवार को डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। तीनों एच ब्लॉक के पास बारिश के पानी में नहाने गए थे. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मेट्रो का काम चल रहा था, बारिश के कारण वहां झील बन गई थी. जिसमें बच्चे डूब गए.

पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे दोपहर में नहाने गए थे. तीन बजे करीब घटना की सूचना मिली. मृत बच्चों की पहचान आशीष, निखिल और पीयूष के रूप में हुई है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही कि आखिर ये यहां कैसे पहुंचे और इनके साथ यह दुर्घटना कैसे हुई. उधर, इस घटना से मृतक बच्चों के घर कोहराम मच गया.

Latest News

द्विपक्षीय व्यापार को अमेरिकी डॉलर…, कतर या सऊदी नही इस मुस्लिम देश के साथ भारत ने बढ़ाई दोस्ती

India-Jordan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी...

More Articles Like This

Exit mobile version