रायबरेली में हादसाः गंगा में डूबकर दो भाई और भतीजा की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रायबरेली: यूपी के रायबरेली से दुखद खबर सामने आई है. यहां गंगा में स्नान करते समय डूबने से दो भाई औ भतीजा की सांसे थम गई. गोताखोरों ने शवों को पानी से बाहर निकाला. यह दुर्घटना डलमऊ घाट पर हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

यह मामला अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र के पालपुर गांव का है. गांव निवासी रामकिशोर कौशल का शुक्रवार को बीमारी की वजह से निधन हो गया था. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गडरियाडीह में किया गया. रविवार की सुबह करीब 7 बजे बेटे चंद्रमा कौशल, चंद्र कुमार कौशल व चंद्र प्रकाश और नाती विधिचंद्र कौशल, बालचंद्र कौशल, धरमचंद्र कौशल व भतीजा अनिल कौशल प्रपौत्र आयुष कौशल और अर्यांश संग निजी वाहन से अस्थि विसर्जन के लिए रायबरेली के डलमऊ स्थित रानी शिवाला घाट गए थे.

दो भाई और भतीजे की मौत

यहां गंगा नदी में स्नान के दौरान चंद्र कुमार कौशल (60 वर्ष) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए बालचंद्र कौशल (42) और उनका बेटा अर्यांश (13 वर्ष) नदी में कूद गए, लेकिन, उन्हें बचाने की बयाज तीनों नदी में डूब गए. मौके पर मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने देखा तो छलांग दी. उन्होंने तीनों को बाहर निकाला. तत्काल तीनों को अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया.
Latest News

Gorakhpur: CM योगी ने गुरु गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, दीं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Makar Sankranti: गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में...

More Articles Like This

Exit mobile version