बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां गुरुवार दोपहर टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों के शरीर के चीथड़े उड़ गए, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
तेज धमाका से उड़े दो मजदूरों के चीथड़े
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दो मजदूरों के शरीर के चिथड़े उड़ गए. धमाके के बाद फैक्ट्री और आसपास के मकानों में आग लग गई. लगातार छोटे-छोटे विस्फोट होते रहे, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

फायर ब्रिगेड-पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. फायरर्मियों ने आग पर काबू पाने और राहत-बचाव कार्य शुरु किया. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मौके पर पहुंची डीएम-एसपी
घटना की सूचना पर डीएम, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मौके पर जांच-पड़ताल की गई. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पहचान करने में जुटी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हैं.

