रोहतासः बिहार से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा रोहतास में हुआ है. यहां आज सुबह ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ट्रक सहित चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह बिहार के रोहतास जिले में तिलौथू-डेहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायल को डेहरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टरों ने बताया कि घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. वह वेंटिलेटर पर है. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.