कफ सिरप का कहरः छिंदवाड़ा में दो और मौत, लगातार बढ़ रहा आंकड़ा, अब तक 19 बच्चों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mp News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप की वजह से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दो और बच्चों ने दम तोड़ दिया. पहला मामला तामिया ब्लॉक के भरियाढना गांव का है, जहां ढाई साल की धानी डेहरिया की नागपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर द्वारा दिए गए कोल्ड्रिफ सिरप के सेवन के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई थी और उसकी किडनी फेल हो गई. वहीं दो साल की जेयूशा यदुवंशी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जेयूशा छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव की रहने वाली थी. उसका भी प्राथमिक उपचार प्रवीण सोनी ने किया था.

जेयूशा का इलाज भी नागपुर के GMC हॉस्पिटल में चल रहा था. इस तरह से अब तक कफ सिरप की वजह से छिंदवाड़ा में 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं बैतूल में दो और पाढुर्ना में एक बच्चे की मौत हुई है. एमपी में बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक कुल 19 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान में तीन बच्चों ने जान गंवाई है.

धानी के पिता का कहना है कि बच्ची को कोल्ड्रिफ सिरप ही दिया गया था. जिले के अन्य मामलों में भी ज्यादातर बच्चों ने यही सिरप या नेक्स्ट्रो-DS सिरप लिया था. परिवार वालों का आरोप है कि इन्हीं दवाओं में मौजूद किसी जहरीले तत्व ने बच्चों की किडनी को नुकसान पहुंचाया है.

एचओडी डॉ. पवन नंदूरकर ने बताया

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ. पवन नंदूरकर ने बताया कि अब तक की जांच में सभी बच्चों में किडनी फेल्योर पाया गया है. दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत की असली वजह सिरप में मौजूद कोई केमिकल था या कुछ और.

Latest News

अल्मोड़ा से बड़ी खबरः स्कूल के पास मिलीं 161 जिलेटिन रॉड, जांच में जुटी बम डिस्पोजल टीम

Uttarakhand: उतराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This

Exit mobile version