ऑपरेशन सिंदूर के दौरान युवक ने PM मोदी के खिलाफ बनाया भड़काऊ वीडियो, गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान कई लोगों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित टिप्पणी की गई. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के बेंगरुलु से सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब तक कई ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी की थी. कर्नाटक के बेंगलुरू में ऐसा मामला हुआ था. यहां पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में बेंगलुरू पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, शहर के मंगअम्मन पाल्या के रहने वाले नवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मालूम हो कि उसे बंदेपाल्या पुलिस ने जेल भेज दिया है. दरअसल, जो वीडियो नवाज ने बनाया है, उसमें वह कह रहा है, ‘भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच संघर्ष के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी घर पर बम क्यों नहीं गिर रहे हैं. सारे फसाद की जड़ वही हैं. पाकिस्तान को मोदी के घर पर बम फेंकना चाहिए.’

महाराष्ट्र में भी पुलिस ने की कार्रवाई

ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसी तरह महाराष्ट्र के कुर्ला क्षेत्र का रहने वाला 20 वर्षीय छात्र को सैन्य हमलों के संबंध में कथित रूप से भारत विरोधी टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, मुंबई के ही एक अन्य मामले में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

मालूम हो कि महिला ने ऑपरेशन सिंदूर को खारिज करने के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया और कहा, ‘‘जब सरकारें लापरवाही से फैसले लेती हैं, तो इसकी कीमत सत्ता में बैठे लोगों को नहीं, बल्कि दोनों पक्षों के निर्दोष लोगों को चुकानी पड़ती है.’’

Latest News

14 May 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This