फतेहपुरः प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट की दीवार फांदने लगा किसान यूनियन का सदस्य, मचा हड़कंप

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फतेहपुरः फतेहपुर जिले में कलेक्ट्रेस परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब धरना के दौरान किसान संगठन का एक सदस्य कलेक्ट्रेट परिसर की दीवार फांदकर अगर घुसने लगा. यह देश वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने स्थिति को संभाला.

मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे किसान

जानकारी के अनुसार, खाद की किल्लत धन खरीद, सिंचाई और छुट्टा पशुओं सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के बैनर तले किसान जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गेट पर प्रदशर्न कर रहे थे. गेट के अंदर प्रदर्शनकारियों को जाने की अनुमति थी. इसी बीच संगठन का एक सदस्य कलेक्ट्रेट परिसर की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई.

दीवार पर प्रदर्शनकारी को देख तत्काल हरकत में आई पुलिस

अन्य सदस्य भी दीवार फांदकर अंदर न घुसने लगे. सोच वहां मौजूद पुलिस पुलिस तत्काल हरकत में आ गए और स्थिति को संभालते हुए मामला शांत कराया. इसके बाद किसानों की मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में खाद की उपलब्धता, निजी दुकानों पर मनमानी, धान क्रय केंद्रों में अनियमितता, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने और छुट्टा पशुओं से फसलों की सुरक्षा जैसी मांगें प्रमुख रूप से शामिल रहीं.

संगठन के उपाध्यक्ष ने किसान संगठनों को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

इसी बीच प्रदर्शन के दौरान मर्यादा उस समय टूटती नजर आई, जब मीडिया से बातचीत करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने अन्य किसान संगठनों को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया. उन्होंने दूसरे किसान संगठनों को “कुकुरमुत्ता” बताते हुए उन पर दलाली, अवैध उगाही और अराजकता फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए. उनके इस बयान से यह कहना गलत नहीं होगा कि इसको लेकर अन्य किसान संगठनों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

Latest News

इमरान खान के करीबी व KP के CM अफरीदी भगोड़ा घोषित, PTI ने बताया इसे बदले की कार्रवाई!

Islamabad: पाकिस्तान की एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी व खैबर...

More Articles Like This

Exit mobile version