रूस में भीषण हादसा: पुल गिरने से बे-पटरी हुई ट्रेन, सात की मौत, 30 घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Train Accident: रूस से भीषण ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. यहां पश्चिमी रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र  में शनिवार देर रात एक पुल ढहने से यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हुए है. रूसी अधिकारियों ने इस ट्रेन हादसे के लिए ‘अवैध हस्तक्षेप’ को जिम्मेदार ठहराया है.

पुल गिरने से हादसे का शिकार हुई ट्रेन

यह ट्रेन हादसा पश्चिमी रूस में ब्रायंस्क क्षेत्र में हुआ है, जो यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है. वर्ष 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमलों के बाद से इस एरिया में तनाव बढ़ा हुआ है. मॉस्को रेलवे के मुताबिक, पुल परिवहन कार्यों में अवैध हस्तक्षेप के चलते ये गिर गया. पुल के गिरने से ट्रेन भी चपेट में आ गई.

घटना की पुष्टि करते हुए रोसावटोडोर ने बताया कि पुल उस रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरा था, जिस पर ट्रेन चल रही थी. अचानक पुल के ढहने से कंक्रीट के बड़े-बड़े टुकड़े पटरियों पर गिर पड़े, जो सीधे आने वाली ट्रेन के रास्ते में आ गए. ट्रेन पटरी से पलट गई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आ रही तस्वीरों और वीडियो में मलबे से भरे दृश्य में ट्रेन के डिब्बे टूटे हुए और बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया वीडियो में पुल ढहने के दौरान का भयावह क्षण को कैद किया गया है, इसमें पुल के ढहने से गाड़ियां बाल-बाल बचते हुए नजर आ रही हैं.

ब्रायंस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. बोगोमाज़ ने कहा कि पीड़ितों को सभी जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं और स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं.

Latest News

FPO Scheme: एफपीओ की बड़ी छलांग! 340 Units ने बनाया बिजनेस का नया रिकॉर्ड

FPO Scheme: फार्मर प्रोड्यूसर्स ऑर्गेनाइजेशन (Farmer Producers Organisation) बड़ी कामयाबी की तरफ बढ़ रहे हैं. कृषि मंत्रालय की ओर...

More Articles Like This

Exit mobile version