IND-PAK Tension: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तान लगातार भारत से सटे राज्यों में हवाई हमले की कोशिश कर रहा है और ड्रोन लगातार भेज रहा है. भारत भी इसका जोरदार तरीके से जवाब दे रहा है. मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर हज समिति ने 14 मई तक सभी सभी चार्टर्ड फ्लाइट्स रद्द करने का फैसला किया है. तीर्थयात्रियों को धैर्य रखने और अगले निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह दी गई है. 9 मई के ऑफिस नोटिफिकेशन में, तीर्थयात्रियों को धैर्य रखने की सलाह दी गई है.
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में हज कमेटी ने 2025 में हज यात्रा के लिए श्रीनगर से रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के लिए फ्लाइट कार्यक्रम जारी किया था. पहली उड़ान 4 मई को निर्धारित की गई थी. तब समिति ने कहा था कि बाकी तीर्थयात्रियों के लिए उड़ान कार्यक्रम की अलग से अधिसूचित किया जाएगा. आपको बता दें कि इस साल सरकारी कोटे के तहत जम्मू-कश्मीर से 3600 से अधिक तीर्थयात्री हज करने वाले हैं.