Jharkhand: अचानक गिरी मिट्टी, जिंदा दफन हो गई तीन महिलाएं, पांच घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand: झारखंड से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यहां सिंहभूम जिले में अचानक मिट्टी गिरने से तीन महिलाएं जिंदा दफन हो गईं, जबकि इस हादसे में पांच अन्य महिलाएं घायल हुई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

पुलिस ने बताया
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सिंहभूम जिले के बहारागोरा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले मटियाना गांव में पीड़ित महिलाएं घर में पुताई के लिए मिट्टी खोद रहीं थी. इसी दौरान अचानक मिट्टी भरभराकर उन पर गिर गई, जिससे महिलाएं मिट्टी में दब गईं. इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गईं.

घायल महिलाओं को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने घायलों को शिफ्ट करने के लिए आर्थिक मदद दी. विधायक ने कहा कि वह इस मामले को राज्य के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता के सामने उठाएंगे और उनसे पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की अपील करेंगे.

Latest News

‘मेरे पिता को न्याय मिलेगा’, विवादों के बीच कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी Udaipur Files सिनेमाघरों में रिलीज

Udaipur Files: लंबे समय से विवादों के बीच फंसी दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को सेंसर...

More Articles Like This

Exit mobile version