बड़बिलः ओडिशा में बड़ा हादसा हुआ. मंगलवार की देर शाम क्योंझर जिले में भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिले के जोड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बिचकुंडी क्षेत्र के दलपहाड़ा के पास हुई. घंटों बाद शवों को निकाला गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, बैतरणी आरक्षित वन क्षेत्र में मैगनीज खनन चल रहा था. इसी दौरान भूस्खलन हुआ. इस घटना के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान बिचकुंडी क्षेत्र के संदीप मूर्ति, गुरु चंपिया और कांडे मुंडा के रूप में हुई है. 6 घंटे के बचाव अभियान के बाद तीन शव निकाले गए. घटना के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.