Odisha Road Accident: कालरूपी अज्ञात वाहन ने ली तीन युवकों की जान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Odisha Road Accident: ओडिसा से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां सोमवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. अधिकारी ने आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-49 पर हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, झारसुगुड़ा जिले के बेलपहाड़ थाना अंतर्गत गौरपाड़ा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-49 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. जिससे तीनों की मौत हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर बाद बेलपहाड़ थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मेहर, ब्रजराजनगर के एसडीपीओ चिंतामणि प्रधान आदि दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान बांदीपहाड़ गांव के 18 वर्षीय मनबोध छतरिया, 20 वर्षीय सागर छतरिया और सहाजबहाल के 19 वर्षीय तपन धुर्वा के रूप में हुई. सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. शव पर नजर पड़ते ही बिलखने लगे.

आक्रोशित लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
आक्रोशित लोगों ने मृतकों के परिवार को आवश्यक आर्थिक सहायता, दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की गिरफ्तारी और इस राजमार्ग को चौड़ा करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची साइंटिफिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. आक्रोशित लोगों ने मृतकों के परिवार न पहुंचने तक शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया.

एसडीपीओ के आश्वासन पर हुए शांत
बाद में एसडीपीओ द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Latest News

FY23 और 2024 में क्रिप्टो ट्रांजैक्शन के जरिए 630 करोड़ रुपए की अघोषित आय का चला पता: केंद्र

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने मंगलवार को संसद को सूचित किया कि केवल दो...

More Articles Like This

Exit mobile version