Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इस जंग के बीच रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर लगातार घातक हमले किए जा रहे हैं. इसी क्रम में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बार फिर बड़ा अटैक किया है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूस की ओर से मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए गए हैं. रूस ने ये हमले बृहस्पतिवार तड़के किए हैं.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं. कीव के शहरी प्रशासन के प्रमुख तैमूर त्काचेंको ने बताया कि मृतकों में 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है. त्काचेंको ने बताया कि एक आवासीय इमारत पर सीधा हमला हुआ है. उन्होंने कहा, ‘सबकुछ नष्ट हो गया है.’
कई इलाके हुए प्रभावित
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हमले से राजधानी में 20 से अधिक इलाके प्रभावित हुए हैं. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव दल मौके पर मौजूद हैं. बृहस्पतिवार का हमला, यूक्रेन में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा के लिए इस महीने की शुरुआत में अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद से कीव पर हुआ पहला बड़ा हमला है.