कोहरे की मार! आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे दुर्घटनाग्रस्त हुई फॉर्च्यूनर, चार लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

उन्नावः घने कोहरे का असर सड़कों पर दिखाई देने लगा है. सड़क हादसों में वृद्धि हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार की भोर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार एक कार हवाई पट्टी पर डिवाइडर के रूप में रखे बोल्डर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

लखनऊ जा रहे थे फॉर्च्यूनर सवार

मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी अशोक कुमार अग्रवाल (55 वर्ष) अपने साथी गोविंदपुरी मोदीनगर निवासी अभिनव अग्रवाल (20) पुत्र सतीश अग्रवाल, यहीं के आकाश अग्रवाल (25 वर्ष) पुत्र विनोद अग्रवाल व एक अन्य के साथ फार्च्यूनर कार से लखनऊ जा रहे थे.

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार

अशोक अग्रवाल की कार को अभिनव अग्रवाल चला रहा था. मंगलवार सुबह करीब 6 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के बीच हवाई पट्टी पर बांगरमऊ के नसिरापुर गांव के पास शायद चालक को झपकी लग गई और कार अनियंत्रित होकर हवाई पट्टी पर डिवाइडर के रूप में रखे सीमेंट के बोल्डर से टकराकर पलट गई.

जबरदस्त टक्कर से खुले सभी एयरबैग

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सभी एयरबैग खुल गए. घटना की खबर मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल सभी फंसे घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया. जहां डाक्टर ने चेकअप के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया 

कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सभी दिवंगत के स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई है. क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को एक्सप्रेस-वे से हटवाकर बांगरमऊ टोल पर खड़ा कराया गया. चौथे मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Latest News

समंदर में खड़ी रूसी पनडुब्बी को यूक्रेन ने किया धुआं-धुआं, जेलेंस्की की हरकत ने ट्रंप को दिखाया गुस्सा

Russia-Ukraine War : एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकवाने की...

More Articles Like This