उन्नावः बस-ट्रक की टक्कर, 6 यात्रियों की मौत, 20 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

उन्नाव: यूपी के उन्नाव से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां रविवार की दोपहर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जमालूद्दीनपुर के पास यात्रियों से बस की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक तरफ से हिस्सा पूरी तरह से खुल गया. बताया जा रहा है इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया.

बांगरमऊ की ओर से उन्नाव आ रही थी निजी बस
जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ की ओर से उन्नाव आ रही एक निजी बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पहुंची थी. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बस की सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक बस का एक तरफ से हिस्से को चिरती हुई निकल गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया. हादसे में बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसा इतना भयानक था कि लोगों का दिल दहल उठा.

घायलों का चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम सात यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी ले गई. यहां दो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के डाक्टरों को अलर्ट किया गया है.

पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 70 वर्षीय इम्तियाज खां उर्फ लाडले निवासी सैय्यद वाडा सफीपुर, लुकैया बेगम (25 वर्ष) पत्नी सोनू निवासी मछरिया नौबस्ता कानपुर, सुशीला (30) पत्नी दीपक निवासी मंगलबाजार सफीपुर की शिनाख्त हो गई है, जबकि तीन की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

घायलों में ये लोग हैं शामिल
घायलों में नईम निवासी मछरीय कानपुर, आशाराम पाल निवासी सिकरहना थाना मड़ियांवा जनपद हरदोई, मुन्ना निवासी मुबारक अली सफीपुर, मोनू मिश्रा, निवासी मिठौवा कुंवा सफीपुर, गुड्डू निवासी भट्टाचार्य सफीपुर, अन्नू सिंह निवासी गजा खेड़ा थाना माखी, रामकृष्ण शुक्ला निवासी बांगरमऊ, हसनैन पुत्र मोहम्मद शफीक, उसकी मां परवीन निवासी गांव माखी, सोनू निवासी गंजमुरादाबाद, वंदना निवासी मुंडा फतेहपुर चौरासी, नरेंद्र पाल निवासी सिकरहना थाना तड़ियांवा हरदोई, सुकेश निवासी मऊ थाना माखी, तरन्नुम निवासी रोशन नगर कानपुर, और अनीश निवासी शीतलगंज बाजार बांगरमऊ, मृतका लुकैया बेगम का आठ वर्षीय पुत्र हसनैन आदि शामिल हैं.

Latest News

Merry Christmas 2025: हैप्पी क्रिसमस की जगह क्यों बोलते हैं Merry Christmas? जानिए क्या है वजह

Merry Christmas 2025: ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्‍योहार क्रिसमस डे जल्‍द ही आने वाला है. 25 दिसंबर के...

More Articles Like This