Assembly Election 2023: साल 2023 के आखिरी यानी नवबंर-दिसंबर माह में पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है.
वहीं, चुनाव से पहले इन राज्यों में लगने वाले आचार संहिता (Model Code of Conduct) को लेकर भी निर्वाचन आयोग की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें आचार संहिता के लागू होते कार्रवाई को लेकर समय सीमा तय कर दी गई है. निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी निर्वाचन अधिकारियों और कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश दिए गए हैं.
चुनाव आयोग का निर्देश
बता दें कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश की समय सीमा तय कर दी है. इसके तहत आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण चौबीस घंटे में किया जाए और इसे आयोग के पोर्टल पर दर्ज किया जाए. वहीं सभी सरकारी संपत्तियों पर से होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई 24 घंटे के भीतर करने कहा गया है.
जानिए किस चीज के लिए कितना समय
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 48 घंटे के भीतर हटाना होगा. वहीं निजी घरों में अनाधिकृत रूप से राजनैतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापन 72 घंटे के भीतर हटाये जाएंगे.
- सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई 24 घंटे में होगी
- आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों का निराकरण 24 घंटे में कर अपडेट किया जाएगा
- पहले से लगे राजनैतिक दलो के बैनर झंडो को 48 घंटे के भीतर हटाने होंगे
- निजी मकानों में अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार से के विज्ञापन 72 घंटे के भीतर हटाए जाएंगे
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में कुछ ही दिनों में आचार संहिता की घोषणा होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. यहां नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ेंः MP Chunav: कांग्रेस क्यों नहीं जारी कर रही प्रत्याशियों की लिस्ट? बड़ी वजह आई सामने, जानिए कब आएगी सूची