Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर सियासी हलचल मची हुई है. इसी बीच जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. पीके ने कहा कि उन्होंने ये फैसला पार्टी के हित में लिया है.

Bihar Election 2025 नहीं लड़ेंगे पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर वो चुनाव लड़ते हैं, तो वह पार्टी की तैयारियों और योजनाओं पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज पार्टी 150 से कम सीटें जीतती है, तो इसे पार्टी की हार माना जाएगा.

मीडिया को दिया इंटरव्यू

पीके ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर जन सुराज पार्टी 150 से कम सीटें जीतती है, तो इसे पार्टी की हार माना जाएगा. उन्होंने दावा किया अगर पार्टी बिहार चुनाव जीतती है, तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा और देश की राजनीति का रुख अलग दिशा में जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ता, तो इससे मुझे जरूरी संगठनात्मक कार्यों से ध्यान भटकता और पार्टी को इससे नुकसान होता.

सड़क और समाज की राजनीति जारी रखनी होगी

प्रशांत किशोर से पार्टी की जीत को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा, “मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि या तो हम शानदार जीत हासिल करेंगे या बुरी तरह हारेंगे. मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे 10 से कम या 150 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है. इन दोनों के बीच कोई संभावना नहीं है.” पीके ने आगे कहा, “150 से कम सीटें, चाहे वह 120 या 130 ही क्यों न हों, मेरे लिए हार होगी. अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के 10 सबसे अच्छे राज्यों में शामिल करने का जनादेश मिलेगा. अगर हम अच्छा नहीं कर पाए, तो इसका मतलब होगा कि लोगों ने हम पर भरोसा नहीं दिखाया है, और इसके बाद फिर से हमें अपनी ‘सड़क और समाज की राजनीति’ जारी रखनी होगी.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी आज एनडीए कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, चुनाव के लिए देंगे जीत का मंत्र

Latest News

अमेरिकी सेना का वेनेजुएला के पास ड्रग से लदे जहाज पर हमला, छह तस्करों की मौत, ट्रंप ने किया दावा!

Washington: अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के तट के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे एक...

More Articles Like This