बिहार में Prashant Kishor के सुपर फ्लॉप शो पर BJP ने लिए मजे, जानिए क्‍या कहा ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prashant Kishor Bihar Election Defeat: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव का दावा करने वाली प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी चुनाव में औंधे मुंह गिर गई. पार्टी ने 243 में से 238 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 236 की जमानत ज़ब्त हो गई. इसी मुद्दे पर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आंकड़े साझा करते हुए जन सुराज पर करारा प्रहार किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पार्टी को आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा, उन सभी पत्रकारों और सर्वेक्षणकर्ताओं के लिए जिन्होंने सोचा था कि जन सुराज पार्टी बिहार में एनडीए का भाग्य तय करेगी, यहां कुछ आंकड़े दिए गए हैं, जिन पर विचार करना जरूरी है. उन्होंने कहा, जन सुराज पार्टी ने कुल 238 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 236 सीटों पर जमानत जब्त हो गई. जन सुराज ने कोई सीट नहीं जीती. सिर्फ एक सीट पर दूसरे स्थान पर रही. 122 सीटों पर तीसरे नंबर से नीचे (चौथे और उससे भी नीचे) रही. 61 सीटों पर नोटा से भी कम वोट मिले. बिहार चुनाव में जन सुराज पार्टी को कुल 16.77 लाख वोट मिले और पार्टी का मत प्रतिशत 3.34 रहा.

राहुल गांधी पर उठे सवाल

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया, जिसमें राहुल ने कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बावजूद वे चिंतित नहीं हैं.

राहुल गांधी हार चुके 95 चुनाव

अमित मालवीय ने सवाल उठाया, राहुल कांग्रेस को चुनाव जिताने में असमर्थ क्यों हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी की 95 हार. कई लोग उन्हें 9 से 5 बजे तक दोषारोपण करने वाला नेता कहेंगे, लेकिन राहुल गांधी दो दशकों में 95 चुनावी हार झेल चुके हैं, जो शतक से पांच कम है. क्या भारत की संस्थाओं पर यह हमला चांदी के चम्मच वाले इस वंशज की ध्यान भटकाने की चाल है?”

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 202 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की. वहीं पहली बार चुनावी मैदान में उतरी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई और उसका खाता तक नहीं खुल सका.

यह भी पढ़े: नीतीश कुमार 20 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ, आज राज्‍यपाल को सौंपेगे इस्‍तीफा

Latest News

लद्दाख में 3.7 की तीव्रता से कापी धरती, लोगों में दहशत

New Delhi: तड़के सुबह आज लद्दाख के लेह में भूकंप का झटका महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र...

More Articles Like This