‘मैं बस चीखती रही और रोती रही…,’ युजवेंद्र चहल के टी शर्ट स्टंट पर Dhanashree ने तोड़ी चुप्पी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhanashree On Divorce With Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच धनश्री ने पहली बार चहल से तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने तलाक वाले दिन चहल के टी शर्ट स्टंट- Be Your Own Sugar Daddy पर भी खुलकर बात की है.

Dhanashree ने तलाक पर किया रिएक्ट

एक पॉडकास्ट के दौरान अपने और चहल के तलाक पर बात करते हुए धनश्री ने कहा- ‘मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था, (Dhanashree On Divorce With Yuzvendra Chahal) हालांकि हम मेंटली पूरी तरह तैयार थे, लेकिन जब ये हो रहा था, तो मैं बहुत इमोशनल हो गई थी. मैं सचमुच सबके सामने चीखने लगी. मैं बयां भी नहीं कर सकती कि उस समय मैं क्या महसूस कर रही थी.’

Yuzvendra Chahal के टी-शर्ट स्टंट को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘मुझे बस इतना याद है कि मैं बस रोती रही, मैं बस चीखती रही और रोती रही. बिल्कुल! ये सब हुआ और वो (युजवेंद्र चहल) पहले बाहर चले गए.’ तलाक वाले दिन यजुवेंद्र चहल ‘Be Your Own Sugar Daddy’ लिखी टी-शर्ट पहनकर गए थे. इसे लेकर धनश्री ने कहा- ‘आप जानते हैं कि लोग आपको ही दोषी ठहराएंगे. इससे पहले कि मुझे पता चले कि यह टी-शर्ट स्टंट हुआ था, हम सभी जानते थे कि लोग इसके लिए मुझे ही दोषी ठहराएंगे.’

फैमिली वैल्यूज को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती

धनश्री ने कहा ‘मुझे लगता है कि आपको इस मामले में बहुत मैच्योर होना होगा. मैंने यही रास्ता चुना है. मैंने मैच्योर होने और पब्लिक का ध्यान खींचने वाले बचकाने बयान देने के बजाय मैच्योरिटी चुनी. लेकिन मैं ये रास्ता नहीं चुनूंगी क्योंकि मैं अपने या उनके फैमिली वैल्यूज को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती. हमें इज्जत बनाए रखना होगी.’ धनश्री कहती हैं- ‘आप जो भी समय बताती हैं, वो बस झलकियां होती हैं. एक औरत होने के नाते हमें सिखाया जाता है कि निभाओ, बांध के चलो करो. क्योंकि हम अपने समाज को अच्छी तरह जानते हैं, हमारी मां हमारे समाज को अच्छी तरह जानती हैं. आपको लेबल तो लगाया ही जाएगा.’

ये भी पढ़ें- हॉरर, एक्शन, थ्रिल से भरा है ‘थामा’ का टीजर, आयुष्मान-रश्मिका की दिखी जबरदस्त प्रेम कहानी

Latest News

टैरिफ के धमकी के बाद भारत-रूस ने कर ली बड़ी डील! IRIGC-TEC सत्रों के प्रोटोकॉल पर किया हस्ताक्षर

India Russia Relations : रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने कहा कि वर्तमान समय में भी रूस...

More Articles Like This

Exit mobile version