Mumbai: दिग्गज मराठी एक्टर बाल कर्वे का निधन हो गया है. उन्होंने 95 साल की उम्र में गुरूवार को अपने मुंबई स्थित घर में आखिरी सांस ली. उनकी बेटी स्वाति कर्वे ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर के निधन की पुष्टि की है. इस दुखद खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
नौकरी की व्यस्तताओं के बावजूद रंगमंच की ओर रहा उनका झुकाव
पुणे में जन्मे बालकृष्ण कर्वे को लोग प्यार से ‘बाल’ कहकर बुलाते थे. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. मुंबई महानगरपालिका में 32 वर्षों तक बतौर इंजीनियर सेवाएं दीं. नौकरी की व्यस्तताओं के बावजूद उनका झुकाव हमेशा रंगमंच की ओर रहा. थिएटर उनके लिए सिर्फ शौक नहीं बल्कि जुनून था. जिसे उन्होंने पूरी शिद्दत से जिया. बाल कर्वे ने हाल ही में अपना 95वां बर्थडे मनाया था.
शो ‘चिमणराव’ ने बाल कर्वे को कर दिया रातोंरात मशहूर
साल 1979 में मराठी टेलीविजन पर प्रसारित शो ‘चिमणराव’ ने बाल कर्वे को रातोंरात मशहूर कर दिया. इसमें उन्होंने गुंड्याभाऊ का किरदार निभाया था. उनकी कॉमिक टाइमिंग और सहज अभिनय ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि शो के खत्म होने के वर्षों बाद भी लोग उन्हें उसी नाम से पुकारते रहे. यह किरदार पहले किसी और अभिनेता को मिलने वाला था, मगर बाल कर्वे के अभिनय ने इसे अमर बना दिया.
इसे भी पढ़ें. कांग्रेस-राजद के मंच से PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी निंदनीय-नीतीश कुमार