सिंगर हनी सिंह व करण औजला अब एक नए विवाद में फंसे, महिला आयोग ने किया तलब !

Must Read

Punjab: सिंगर यो यो हनी सिंह अब एक नए विवाद में फंस गए हैं. इसके साथ ही गायक करण औजला की भी मुश्किलें बढ गई हैं. पंजाब राज्य महिला आयोग ने दोनों गायकों को तलब किया है. आयोग ने दोनों के गानों मिलियनेयर और एमएफ गभरू में कथित तौर पर आपत्तिजनक गाने के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है.

दोनों को 11 अगस्त को आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश

आयोग ने 7 अगस्त को जारी समन में दोनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. दोनों को 11 अगस्त को आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है. महिला आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और पंजाब के डीजीपी को एक पत्र भेजकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही अन्य लोगों को भविष्य में ऐसे बोल वाले गानों से बचने की सलाह दी गई है.

महिला आयोग ने गीतों के बोलों पर आपत्ति जताई

महिला आयोग की अध्यक्षा राज लाली गिल ने मिलियनेयर और एमएफ गभरू गीतों के बोलों पर आपत्ति जताई है. कहा कि, इससे महिलाओं के बारे में बेहद गलत भवानाएं पेश की गई हैं. ये गाने गंभीर चिंता जनक हैं. डीजीपी को पत्र में उन्होंने कहा कि दोनों गानों के बोल महिलाओं के प्रति अपमानजनक हैं. द्वेष को बढ़ावा देते हैं. आयोग ने कहा कि दोनों गाने रूढ़िवादिता को बढ़ा रहे हैं. अश्लील भाषा का इस्तेमाल स्वीकार्य सीमाओं से परे है. म्यूजिक का इस्तेमाल महिलाओं को कमतर और नीचा दिखाने के लिए नहीं करना चाहिए.

 

 

 

Latest News

More Articles Like This