Mirzapur-3 के पूरे हुए एक साल, Ali Fazal ने किया मजेदार पोस्ट

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ali Fazal: बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ के एक साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया और सभी को-एक्टर्स को धन्यवाद दिया.

अली फजल ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, अली (Ali Fazal) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा और प्रियांशु पेनयुली नजर आ रहे हैं. पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘विश्वासघात, बदला और मिर्जापुर के सिंहासन की लड़ाई के 1 साल पूरे होने का जश्न.’ उनके इस पोस्ट ने यूजर्स का दिल जीत लिया. वहीं, कई यूजर्स उन्हें “हार्ट” और “फायर” के इमोजी भेज रहे हैं.

2018 में रिलीज हुआ था पहला सीजन

मिर्जापुर का पहला सीजन 16 नवंबर, 2018 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. दर्शकों को भी सीरीज काफी पसंद आई थी, जिसके बाद 23 अक्टूबर, 2020 को इसका दूसरा पार्ट आया था. 5 जुलाई, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका थर्ड पार्ट रिलीज किया गया था.

अली फजल करियर

अली के वर्क फ्रंट की बात करें तो, साल 2008 में इंडियन-अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ में एक छोटी भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में कैमियो करते भी दिखे. उन्होंने शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘ऑलवेज कभी-कभी’ में काम किया. इस फिल्म को निगेटिव रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई. इसके बाद वह 2013 में फिल्म ‘फुकरे’ में दिखे. फिल्म बढ़िया चली, मगर अली फजल के रोल को मिक्स रिस्पॉन्स मिला. उन्होंने ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ (2017) और ‘डेथ ऑन द नील’ (2022) जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. फिर उन्होंने लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ‘गुड्डू पंडित’ का रोल निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की शुरू

उन्होंने ऋचा चड्ढा के साथ मिलकर ‘पुशिंग बटन स्टूडियो’ नाम से अपनी खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है. 2025 में, उन्होंने मणि रत्नम की ‘ठग लाइफ’ से तमिल फिल्मों में एंट्री मारी. इस फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- NDA कैडेट्स के लिए होगी अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग, आज रिलीज होगा पहला गाना

Latest News

भारत के लिए लिपुलेख दर्रा है अहम, जिस पर नेपाल करता है झूठा दावा…, चीन से भी जुड़ा इसका हित

India Nepal Tension : लिपुलेख दर्रा, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हिमालय के ऊंचे पहाड़ों में 5,115 मीटर की...

More Articles Like This

Exit mobile version